पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के विरोध में बाईक की शवयात्रा निकाल कर किया दाह संस्कार
  • 3 years ago
शाजापुर। युवक कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को शहर में ठेले पर रखकर बाइक की शवयात्रा निकाली। जो प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टैंड पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार और बढ़ती महंगाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाइक में आग लगा दी जिससे बाईक धूं-धूं कर जलने लगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युकां पदाधिकारियों ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि जुमलेबाज सरकार ने आमजन का जीना दुश्वार कर दिया है। देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और सरकार इस ओर ध्यान देने की बजाय कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही है। प्रदर्शन कर युवक कांग्रेस ने सरकार से मांग की कि देशहित में पेट्रोल-डीजल के दामों को शीघ्र ही कम किया जाए। इस अवसर पर युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी इशिता सेंढा, जिला प्रभारी नईम अहमद, जयंत सिकरवार, विधानसभा अध्यक्ष शेख सलमान इरशाद नागौरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Recommended