NH-2 टोलप्लाजा पर कर्मचारी को बदमाशों ने गोली मारी, CCTV में कैद हुई वारदात

  • 6 years ago
toll plaza staff shot died on NH-2 in allahabad

इलाहाबाद। नेशनल हाइवे -2 हंडिया-कोखराज बाईपास टोलप्लाजा नवाबगंज पर गुरूवार को सनसनीखेज वारदात हुई। टोल टैक्स के विवाद में टोलकर्मी को बदमाशों ने गोली मार दी। घटना का पूरा फुटेज टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। बहरहाल गंभीर हालत में घायल टोलकर्मी धीरज तिवारी (25) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां देर रात ऑपरेशन कर शरीर में धंसी गोली बाहर निकाल दी गई है ।

नवाबगंज के धरणीधर का पुरा गांव निवासी धीरज टोल प्लाजा नवाबगंज में टिकट कलेक्टर का काम करता है। गुरुवार को टोल प्लाजा पर बालू लदा एक ओवरलोड ट्रक आया तो टोल प्लाजा कर्मचारियों ने सही ढंग से गाड़ी लगाने और टोल टैक्स पर्ची काटने को कहा। ट्रक चालक ने खुद को लोकल बताकर टोल टैक्स पर्ची न कटवाने की बात कही तो विवाद होने लगा। ट्रक चालक ने अपने मालिक को फोन किया तो फोन पर टोल कर्मी को धमकी दी गई कि ट्रक जाने दे।

Recommended