सोने के उस्तरे से दाढ़ी बनाता नाई, 18 कैरेट के सोने से बना है उस्तरा!

  • 6 years ago
एक नाई सोशल मीडिया पर जबर्दस्त हिट हो रहा है । वो सोने के उस्तरे से दाढ़ी बनाता है । दावा किया जा रहा है कि उस्तरा 18 कैरेट के सोने से बना है और उसका वजन है 10 तोला मतलब सौ ग्राम । आप सोच रहे होंगे कि स्मार्ट दिखने के लिए पैसे खर्च करने वाले ग्राहक तो बहुत हैं, लेकिन दुकानदार को ये शौक कैसे लगा ? दावा चौंकाने वाला है । लिहाजा हमने इसकी पड़ताल की है । रिपोर्ट देखिए । पूरी कहानी और उसका सच जानिए

Recommended