कानपुर। एटीएम काटकर चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए कानपुर पुलिस ने गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है | इस गैंग ने 13 मार्च को कानपुर में तीन एटीएम काटकर लाखों रुपया चोरी कर लिया था। गिरफ्तार किये गए लोगों में दो महिलाये भी है यह गैंग इनका इस्तेमाल पुलिस से बचने के लिए करता है | पुलिस ने इस गैंग के पास से एटीएम से चोरी किया गया रुपया देशी तमंचा व दो लक्जरी गाड़िया बरामद की है।
एसपी का कहना है की इस गैंग के लोग दस से पंद्रह मिनट में एक एटीएम को काट देते है। इस गैंग को पकड़ने में मिले सीसीटीवी फुटेज ने अहम भूमिका निभाई क्योंकि जिस रात कानपुर में एटीएम काटकर चोरी करने के बाद इस गैंग के लोग ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो से भाग रहे थे तब उसकी फुटेज एक दूकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी ।