मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सिविल लाइन क्षेत्र से बहने वाली रामगंगा नदी में जेसीबी से तमंचों के बल पर अवैध रूप से खनन होते हुए कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में खनन कराने वाले लोग अवैध हथियार दिखाते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं।
इन दबंगो के कहर से पीड़ित लोग भी वीडियो में अपनी पीड़ा बयान करते हुए नजर आ रहे हैं। इन पीड़ितों का कहना है कि आरोपी सौ रुपये प्रति व्यक्ति लेते हैं। खनन माफिया इनसे मारपीट भी करते हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद जब प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो। अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं।