Maha Shivaratri 2018: राशि के अनुसार चढ़ाएं प्रसाद, करें जाप | महा शिवरात्रि । Boldsky

  • 6 years ago
Mahashivratri is considered as the biggest festival for Shiv devotees. It is celebrated all over the country with great zeal and enthusiasm. In today's video we will discuss the importance of offering prasad according to your rashi and do prayer. Let's check out what you should offer to Lord Shiva on Mahashivratri and mantras that you should chant during Mahashivratri Puja according to your rashi. Watch the video to know more.

महाशिवरात्रि फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार महाशिवरात्रि के पावन दिन ही शिव जी का विवाह माँ पार्वती के साथ हुआ था। इसके अलावा यह भी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन सृष्टि का आरंभ हुआ था। कहा जाता है की महाशिवरात्रि के दिन शिव पूजा से सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। यदि कुंडली में ग्रह दोष हों और कार्यों में परेशानियां आ रही हैं तो राशि के अनुसार देवों के देव महादेव के पूजन करने से सभी कष्टों का अंत होता है। तो आइये जानते हैं राशि के अनुसार महा शिवरात्रि के दिन किन मंटों का जाप करें और कौन सा प्रसाद चढ़ाएं.

Recommended