MS Dhoni, Pankaj समेत इनको मिलेगा Padam Bhushan, Padam Vibhushan & Padam Sri Award । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
One of the country's highest civilian awards was released by the Ministry of Home Affairs, Padma Vibhushan, Padma Bhushan and Padma Shri. There are 85 names in this list, who will be given this award by President Ramnath Kovind for their specialty in their field of work and dedicated their lives towards the nation. Confirming his promise to honor the anonymous heroes, the government today announced Padma Shri awards for those who served the poor, established free schools and made tribal arts popular at the world globally. Let's know who is going to get the Padma Award.

देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री की सूची गृह मंत्रालय ने जारी की। इस सूची में कुल 85 लोगों के नाम हैं, जिन्हें यह पुरस्कार उनके कार्यक्षेत्र में विशिष्टता प्राप्त करने और राष्ट्र के प्रति अपना जीवन समर्पित करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रदान करेंगे । गुमनाम नायकों' को सम्मान देने के अपने वादे पर खरा उतरते हुए सरकार ने आज उन लोगों के लिए पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा की जिन्होंने गरीबों की सेवा की, मुफ्त स्कूलों की स्थापना की और विश्व स्तर पर आदिवासी कलाओं को लोकप्रिय बनाया । आइए जानते है किसे पद्म पुरस्कार मिलने वाला है।

Recommended