Indu Malhotra Lawyer से सीधे बनेंगी SC की Judge, Collegium ने की सिफ़ारिश | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Supreme Court's lawyer Indu Malhotra may directly promoted from lawyer of Supreme court to Judge of the court. Collegium indicated green signal over her name. She has been practicing as a lawyer in SC since past 30 years. Along with her, Uttrakhand's Chief Justice KM Joseph, who set aside the president's rule in Uttrakhand in 2016 has also recommended for the appointment as a Supreme court judge. Now government have to take decision over these two names. Know this news in detail here in this video. watch now.

सर्वोच्च न्यायालाल में बीते 30 साल से वकालत कर रही इंदु मल्होत्रा जल्द ही सुप्रीम कोर्ट की जज के तौर पर दिखाई दे सकती है. दरअसल इंदु मल्होत्रा के अलावा उत्तराखंड के चीफ जस्टिस केएम जोसफ के नाम की भी सिफारिश की गई है. यह दोनों ही नाम बेहद ख़ास है क्योंकि जोसफ वहीं जज है जिन्होंने साल 2016 में उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाया था, वहीं इंदु मल्होत्रा भी बेहद ख़ास है क्योंकि वह लम्बे समय से सर्वोच्च न्यायालय में वकालत कर रही है, जबकि यह पहला मौका होगा जब एक वकील सीधे सुप्रीम कोर्ट के जज की कुर्सी सम्भालेगा. जानें पूरी ख़बर.
Recommended