मथुरा। यूपी में मथुरा के कोसी रेलवे स्टेशन पर तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। लोग जहां इसे आत्महत्या मान रहे हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि इनकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई। मरने वालों में बुआ-भतीजे और चार माह की बच्ची है।
बल्लभगढ़ के रहने वाले मृतक तीनों हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ के रहने वाले हैं। महिला कृष्णा कॉलोनी बल्लभगढ़ की रहने वाली ज्योति थी जबकि पुरुष शिवकुमार उसका भतीजा था। इनके साथ 4 माह की बच्ची भी थी। जीआरपी चौकी कोसी कलां प्रभारी बीड़ी पांडे के अनुसार कल दोपहर मायके जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन सुबह ये प्लेटफॉर्म 1 से 2 की तरफ जा रहे थे कि तभी तमिलनाडु सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस आ गयी जिसकी चपेट में आने से इनकी मौत हो गयी।
पुलिस जहां इनको ट्रेन की चपेट में आने से मौत मान रही है वहीं प्रत्यदर्शी इसे आत्महत्या बता रहे है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है।