Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/12/2018
Cheating by selling tickets of Sapna Chowdhary Show

बरेली। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का आगामी तीन जून को बरेली में डांस शो का प्रोग्राम होना है। इसी मौके को भुनाते हुए तथाकथित विज़न ग्रुप ने बहेड़ी के पिपरिया गांव में 13 मई को सपना चौधरी का डांस शो होने के पोस्टर्स बैनर्स बहेड़ी नगर एवं ग्रामीण इलाकों सहित उत्तराखण्ड के कई जगह पर लगवा दिए। इसके साथ ही इन तमाम जगह पर टिकट बेचने के लिए काउंटर भी लगवाए गए जिसमें प्रति व्यक्ति 200 रुपये से लेकर एक हजार रुपये प्रति व्यक्ति तक के टिकट बेचे गए जिसमे सपना चौधरी का शो देखने के लिए लाखों रुपये के टिकट लोगों ने खरीद लिए।

वहीं प्रशासन का कहना है कि इस तरह के किसी प्रोग्राम की कोई परमिशन प्रशासन की तरफ से नहीं दी गई है जब सपना चौधरी को उनके शो के नाम पर बहेड़ी में पोस्टर लगवाकर लोगों से टिकट के नाम पर लाखों की ठगी के मामले की जानकारी जैसे ही हुई सपना चौधरी ने अपनी तरफ से एक वीडियो जारी किया।

Category

🗞
News

Recommended