Diesel hits record high in Delhi | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
On a day diesel price flared up to an all-time high in Delhi and international benchmark crude topped $68 a barrel the highest since May 2015. oil minister Dharmendra Pradhan says the onus of providing relief to consumers lay with state govt. Crude's relentless rise has pushed pump prices to record levels in many cities, with diesel hitting its highest-ever at Rs 60.66 in Delhi. Petrol price too shot up to Rs 70.53 a litre. Watch this video for more details.

इंटरनैशनल मार्केट में क्रूड अॉयल की बढ़ती कीमतों ने तेल के दामों में आग लगा दी है। मंगलवार को इसका असर राजधानी दिल्ली में भी दिखा और डीजल ने नया रेकॉर्ड लेवल छू लिया। क्रूड ऑयल के प्राइसेज बढ़ने के कारण पेट्रोल, एविएशन फ्यूल और केरोसीन के दामों में बढ़ोतरी भी जारी है। 10 जनवरी को दिल्ली में डीजल की कीमत 60.66 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई। मई 2015 के बाद क्रूड ऑयल की कीमत अपने सर्वाधिक स्तर 68 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है। देश में दूसरे बड़े शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा यानी 78.42 रुपये और डीजल 64.48 रुपये में मिल रहा है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये विडियो |

Recommended