Indian Railways to launch app for confirmations of tickets | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
The Indian Railways is mulling a mobile app that will predict if waitlisted train tickets have any chance of getting confirmed. Railway Ministry spokesperson Anil Saxena says "The railways is working on an application that will predict if the waitlisted ticket can be confirmed or not". Railway Ministry spokesperson says that the prediction will be based on the passenger operations and booking pattern data of the last 13 years. Watch this video for more details.

ट्रेन से सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है। अब वेटिंग टिकट कंफर्म होगा कि नहीं ये आसानी से पता चल सकेगा। जी हां आप घर बैठे बैठे पता कर सकेंगे कि आपका वेटिंग टिकट कंफर्म होगा की नहीं। रेलवे अप ने यात्रियों के लिए जल्द ही इस खास सुविधा को लॉन्च करने जा रही है, जिसकी मदद से यात्री जान सकेंगे कि वेटिंग टिकट कंफर्म होगा की नहीं। इस ऐप से उन्हें तत्काल टिकट की बुकिंग या किसी दूसरी ट्रेन की टिकट लेने में मदद मिलेगी। वो अपनी यात्रा को लेकर आश्वस्त हो सकेंगे। अन्यथा वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को आखिरी मौके तक अपनी टिकट की स्थिति को लेकर उलझे रहना पड़ता है। चार्ज बनने के बाद ही उन्हें अपने टिकट की स्थिति मालूम हो पाती है। लेकिन इस ऐप से उन्हें अपनी टिकट के कंफर्म होने की संभावना पता चल सकेगी। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended