Indian Railways to launch new mobile app for booking tickets faster | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
According to media reports Indian Railways is all set to revamp its existing website and bring new Android-based IRCTC mobile App. The Android mobile app would ensure faster and easier ticket booking. While the new railway website will be clutter-free with easier log-in and navigation, customers will not face the problem of getting timed out during booking of a ticket. Here are some features that railways will bring to the mobile app. Watch this video to know full details of new features of IRCTC.

ऑनलाइन टिकट बुक करने में अगर आपको भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो अब ऐसा नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईआरसीटीसी अपनी वेबसाइट और एंड्रायड ऐप को अपडेट करने जा रहा है।इसके बाद यात्री आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक करवा पाएंगे साथ ही यात्रियों को टिकट कन्फर्म होने की तारीख भी पता लग सकेगी जिससे वो अपनी यात्रा प्लान कर सकें। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आपको बता दें की | नई वेबसाइट में आसान लॉगइन और नेविगेशन सुविधा मिलेगी। टिकट कन्फर्म होने की तारीख पता चल सकेगी जिससे यात्रा प्लान करने में आसानी होगी। इसके अलावा कई नए फीचर मिलेंगे | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |
Recommended