Pune: बड़ी बहन से झगड़ा होने पर 15 साल के लड़के ने लगाई सोसायटी के वाहनों में आग । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Pune: Parents scolded their 15-year-old son because of domestic dispute, then the son got angry and set 8 vehicles parked outside the Society. The incident took place near Tilak Road in Pune. In this case the minor has been detained by the police. According to the information, the boy got involved in a matter with his elder sister. In such a situation, the father rebuked the son that sister is big, do not quarrel with him. With this matter a minor boy struggled with his parents and went out of the house in anger.

माता-पिता ने घरेलू विवाद के चलते अपने 15 साल के बेटे को डांटा तो बेटे ने गुस्से में आकर सोसाइटी के बाहर खड़ी 8 गाड़ियों को आग लगा दी। ये घटना पुणे के तिलक रोड के पास घटी। इस मामले में नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक लड़के की अपनी बड़ी बहन के साथ किसी बात पर लड़ाई हो गई ऐसे में माता पिता ने बेटे को डांटा कि बहन बड़ी है, उससे मत झगड़ो। इस बात को लेकर नाबालिग लड़का अपने माता पिता से झगड़ा करके गुस्स में घर से बाहर चला गया।

Recommended