Pune: बेटे के मौत के बाद उसके Sperm से Grandparents बना Couple | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Pune woman loses son to cancer, his twins are born to a surrogate mother. The parents of a 27-year-old man, who died of a brain tumour in 2016, used his cryopreserved semen to have grandchildren through a surrogate pregnancy. Watch this video for more details.

पुणे में एक महिला ने सेरोगेसी के जरिये जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। इन बच्चों के जन्म लेने के बाद माँ के मुंह से बस इतना ही निकला कि मुझे मेरा प्रथमेश वापस मिल गया। आपको बता दें कि 27 साल के प्रथमेश की ब्रेन कैंसर की वजह से दो साल पहले मौत हो गई थी। तब प्रथमेश की मां ने शोक करने से इनकार कर दिया था और इसके बदले अपने बेटे के क्रियोप्रिजर्वड सीमन का इस्तेमाल एक किराए की कोख के लिए किया। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended