Ramnath Kovind: Unknown facts from his life History | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Bihar's current Governor Ramnath Kovind will be NDA's candidate for the Post of President. Ramnath Kovind is a lawyer by profession and he has been advocating for 16 years in the Supreme Court and the Delhi High Court. Ramnath Kovind joined BJP in 1991.Mr. Ramnath Kovind was elected to the Rajya Sabha from Uttar Pradesh in 1994 and in 2000, along with Kovind became a Rajya Sabha member for 12 consecutive years.

बिहार के मौजूदा राज्यपाल रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार होंगे । रामनाथ कोविंद पेशे से वकील है और 16 साल तक सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत कर चुके हैं। रामनाथ कोविंद 1991 में बीजेपी में शामिल हो गए थे आपको बता दें कि रामनाथ कोविंद अखिल भारतीय कोली समाज अध्यक्ष रहने के साथ साथ 1986 में दलित वर्ग के कानूनी सहायता महामंत्री भी रह चुके है श्री रामनाथ कोविंद वर्ष 1994 और 2000 में उत्तरप्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए इसके साथ ही कोविन्द लगातार 12 सालों तक राज्यसभा के सदस्य बने। आपको बता दे कि राजनाथ कोविंद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुके है।

Recommended