00:00काजोल ने एक इवेंट में हिंदी बोलने से इंकार कर दिया जिस पर बवाल मच गया है
00:04एक्ट्रेस का एक वीडियो खूब वाइरल हो रहा है जिसमें वो गुस्से में हिंदी में अपनी बात कहने से मना करती दिख रही है
00:09दरसल मुंबई में हुए इस इवेंट में काजोल मराठी में ही जवाब दे रही होती है
00:13उन्हें गुस्साता बाता है जब एक पत्रकार उनसे हिंदी में जवाब देने को कहता है
00:17काजोल भलक जाती है और नाराज होते हुए कहती है अभी मैं हिंदी में बोलू जिसको समझना है वो समझ लेंगे
00:22फिर मराठी फिल्म करने के सवाल पर जवाब देते हुए कहती है कि हिंदी में बता दूँ जरूर करूंगी
00:26काजोल का ऐसा रियक्शन यूजर्स को नागवार गुजराए कुछ फैंस जहां उनका बचाव करते दिख रहे हैं वहीं कुछ उन्हें जम कर ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें बाइकॉट करने तक की भी मांग कर रहे हैं