मुंबई, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को फटकार लगाए जाने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उच्च पदों पर बैठे हुए लोगों द्वारा अफवाहें फैलाना, देश के लोगों के विरोध में बोलना ये बंद होना चाहिए। राहुल गांधी लगातार बिना किसी सबूत के लगातार बोलते रहे कि चीन ने भारत की जमीन को कब्जाया है उसका असर हमारे जवानों के मॉरल पर होता है। जिस भाषा में पाकिस्तान और चीन बोलते हैं वही भाषा राहुल गांधी बोलते हैं। इसके अलावा 7 अगस्त को होने वाली इंडिया ब्लॉक की बैठक को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया जाहिर की।
00:00मैं सुप्रेम कोट का आभारविक्त करता हूँ क्योंकि कुछ पदो पर बैठे हुए लोगों ने अफवाहे फैलाना देश के हित के विरोध में बोलना ये बंद होना चाहिए और हमने देखा जिस प्रकार से राहूल गांधी लगातार बिना किसी एविडंस के बिना किसी साक
00:30आया है इसके कारण सीमा पर माइनस 40 डिगरी में लडने वाले हमारे जवानों के मौरल पर उसका असर होता है क्योंकि वो जानते हैं कि उन्होंने देश की जमीन बचा ही है और वहीं देश के इतने बड़े नेता इस प्रकार का जूटा बयान देते हैं लगातार जिस भाश
01:00बड़ी पार्टी के वो नेता है इसके कारण दुनिया में भी हमारे देश की बदनामी होती है तो मुझे लगता है कि अब जब सुप्रीम कौट ने उनको रेप्रिमांड किया है तो शायद वो आगे से अपना रवया बदलेंगी
01:14मला असवत्त तेननी दिनर डिप्लोमसी करावी मह दूसरे दुची बेकफास 对प्लोमसी करावी मा त्यानांतर लंजड डिप्लोमसी करावी कि तीही डिप्लोमसी केली तरी जो परियंत इंदु रुधेस अम्राट, शिवा सेना प्रमु बड़ा सायप Θाकरें सा मार्ग सोड