टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन' में नागिन का आइकॉनिक किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ photos शेयर की हैं। इन photos में एक्ट्रेस baby pink color की साड़ी में नजर आ रही हैं। baby pink color की ट्रेडिशनल साड़ी में मौनी रॉय का लुक बेहद स्टनिंग लग रहा है, और उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फैंस एक्ट्रेस की इन photos पर कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।