मुंबई, महाराष्ट्र: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड लुक में बेटे अरहान खान के साथ जुहू में स्पॉट हुईं, उन्होंने फ्लेयर्ड स्टाइल में व्हाइट कलर का प्यारा स्लीवलेस ड्रेस वियर किया है। मलाइका का ये लुक बहुत ही एलिगेंट और ग्रेसफुल लग रहा है। जैसे ही मलाइका पैप्स के सामने आईं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए स्टाइलिश लुक में हल्की स्माइल के साथ कैमरे को पोज दिया । उनके बेटे अरहान खान भी साथ में पैप्स को पोज देते दिखे। अरहान ने पिंक शर्ट को लाइट ब्लू जींस के साथ पेयर किया है। बेटे अरहान ने पब्लिक के बीच से एक रोज लेकर मां मलाइका को गिफ्ट किया जिसे एक्ट्रेस मुस्कुरा कर एक्सेप्ट करती हैं और दोनों पैप्स को पोज देते हुए कार की तरफ मुड़ जाते हैं।