बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे अक्सर instagram पर अपनी निजी जिंदगी के खास लम्हों को fans के साथ शेयर करते हैं। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक स्पेशल पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने दो खास सेल्फी फोटोज शेयर की हैं। पहली तस्वीर में उनके साथ एक्टर किरण कुमार delighted mood के साथ नजर आए, तो दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस रितु शिवपुरी उनके साथ कैमरे को लुक देती दिखीं। चंकी ने दोनों कलाकार दोस्तों को अपनी पोस्ट में टैग भी किया और पुराने लम्हों को याद करते हुए उनके फेमस फिल्म कैरेक्टर और फेंमस सॉन्ग का जिक्र करते हुए कैप्शन दिया,Met Lottia Pathan and Laal dupatte wali in one Night.