बॉलीवुड की चर्चित हस्ती आमिर खान ने IANS के साथ फिल्म 'सितारे जमीन पर'को लेकर अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया। आमिर ने multiplex पर चर्चा करते हुए अपने एक youtube चैनल का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा, कि मैं चाहता हूं, मेरी फिल्म हर हिंदुस्तानी तक पहुंचे"। साथ ही उन्होंने सीरीज में काम करने की इच्छा भी जाहिर की। आमिर ने बतौर कलाकार मल्टीपल भाषाओं को जानने और सीखने को लेकर बात की और एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए बताया कि,"मुझे अलग-अलग भाषाओं को सीखने में बहुत वक्त लगता है।"