फिटनेस enthusiast कॉमेडी स्टार कुणाल खेमू अक्सर अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर वर्कआउट वीडियोज और फोटोज फैंस के साथ शेयर करते नजर आते हैं। लेटेस्ट वीडियो में कुणाल ने अपनी फिटनेस जर्नी की कुछ खास झलकियां एक ही वीडियों में conclude कर शेयर की है। इस motivational वीडियो में वो इंटेंस एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। जिसे उनके फॉलोवर्स खूब पसंद कर रहें हैं। वहीं, प्रोफेसनल लाइफ की बात करें तो कुणाल ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रुप में की थी। बाल कालाकार के तौर पर उन्होंने 'राजा हिंदुस्तानी','ज़ख्म', 'भाई', 'हम हैं राही प्यार के' और 'दुश्मन' जैसे कई हिट फिल्मों में काम किया है। फिर 2005 में फिल्म 'कलयुग' से मुख्य अभिनेता के रूप में बॉलीवुड में एंट्री की और 2024 में कुणाल ने फिल्म 'मडगाव एक्सप्रेस'का निर्देशन किया।