फिरोजाबाद : सावन के तीसरे सोमवार को शहर में भव्य महाकाल पालकी यात्रा निकाली गई. यात्रा में श्रद्धा और भक्ति का सैलाब देखने के मिला. बम-बम भोले के जयकारों के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु पालकी यात्रा में शामिल हुए. पालकी यात्रा की शुरुआत राधाकृष्ण मंदिर से देर रात की गई. जिसे मेयर कामिनी राठौर ने आरती के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सदर विधायक ने डमरू बजाया. पालकी यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर सदर बाजार, घंटाघर गंज चौराहा, सेंट्रल चौराहा, जलेसर रोड, बर्फखाना चौराहा, शिवाजी मार्ग होते हुए सिद्धेश्वर नाथ मंदिर तक पहुंची. रास्ते में पालकी को कंधे पर उठाने के लिए श्रद्धालु आतुर दिखे. मार्ग में जगह-जगह पालकी की आरती उतारी गई और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. आयोजन बाबा महाकाल मित्र मंडली द्वारा बीते सात वर्षों से निरंतर किया जा रहा है. वहीं उज्जैन से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से भक्तिमय वातावरण को जीवंत कर दिया. यात्रा में शामिल आकर्षक झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया.