Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • yesterday
ATM कार्ड बदलकर की 40 हजार की ठगी

Category

🗞
News
Transcript
00:00गया जिले के खिजर सराय थाना क्षेत्र से ATM कार्ड बदल कर ठगी का एक चोकाने वाला मामला सामने आया है।
00:06खिजर सराय बजार स्थित एक ATM में 26 जुलाई को एक महिला के साथ दो युवकों ने मिलकर ठगी की।
00:12महिला जैसे ही पैसा निकालने पहुची।
00:14उसी दोरान ठगों ने चालाकी से उसका ATM कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 40,000 रुप्य निकाल लिये।
00:20इस घटना की जानकारी मिलते ही पीडित महिला ने खिजर सराय थाना में इसकी शिकायत दर्च कर आए।
00:25पुलिस तुरंथ हरकत में आए और ATM में लगे CCTV कैमरे की फोटेज निकाली।
00:29फोटेज में दो यूवक साफत और पर महिला का ATM बदलते हुए नजर आ रहे हैं।
00:34यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है।
00:37एसेसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमी की दर्च कर ली गई है।
00:43थगों द्वारा निकाली गई 40,000 रुप्य की रकम को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Recommended