00:00महाराष्टर में बड़ी सियासी हल चल, राज ठाकरे 6 साल बाद पहुँचे मातोश्री, बर्थडे पर भाई उद्धव से की मुलाकात.
00:06महाराष्टर नवनिर्मान सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को मातोश्री पहुँच कर अपने भाई और शिफ सेना UBT के चीफ उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.
00:15ये मुलाकात उद्धव के जन्मे दिन के मौके पर की गई है, लेकिन इसके कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.
00:20आखिरी बार करीब 6 साल पहले राज ठाकरे मातोश्री गए थे और उद्धव परिवार को अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी में आने का नियोता दिया था.
00:27हाल ही में मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित एक रैली के दोरान भी ठाकरे ब्रदर्स एक मंच पर आये थे और अब राज ठाकरे ने उद्धव के घर जाकर उनसे मुलाकात की है.