00:00प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसिये मालदीव यात्रा से चीन को मिर्ची लगी है।
00:04प्येम मोदी ने मालदीव को 565 मिलियन डॉलर यानि 4800 करोड रुपे से ज्यादा की क्रेडिट लाइन दी और फ्री ट्रेड बातचीत की शुरुआत की।
00:12भारतिये मीडिया ने इसे चीन पर भारत की कूट नीतिक जीत बताया जिससे चीनी एक्सपर्ट्स चिढ़ गए।
00:16ग्लोबल टाइम्स ने भारतिये कवरेज को पुरानी सोच बताया और मालदीव के हित की वकालत की।
00:20मुहम्मद मुईजु जो पहले इंडिया आउट कैमपेण चला रहे थे अब ये मोदी को भरोसे मंद दोस्त कहकर खुद रिसीव करने एरपोर्ट पहुँचे थे जो चीनी एक्सपर्ट्स को नहीं पच रहा है।
00:29हालांकि जन्वरी में चीन यात्रा में मुईजु ने चीन को करीबी साज़िदार बताया था और बेल्ट औरोड इनिशिटिव में साथ निभाने की बात कही थी जिससे चीनी एक्सपर्ट आज भी गदगद हैं।