मुंबई, महाराष्ट्र: IANS के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में एक्टर चेतन हंसराज ने अपने नए शो Kaal Nagri और TV इंडस्ट्री के बदलते दौर पर खुलकर बात की। चेतन ने बताया कि Kaal Nagri भारत की पहली AI-based web series है, जिसे पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब इंडिया को entertainment innovation में आगे आना चाहिए। यह शो एक फिक्शनल सिटी की कहानी है जहां क्राइम का बोलबाला है और एक cop, journalist और detective उस सिस्टम को बदलने की लड़ाई लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि AI और small teams मिलकर अब big-budget content को टक्कर दे सकते हैं।