00:00एक अगस्त से UPI को लेकर कई नए नियम लागू होंगे। अब आप एक दिन में अपने UPI आप से सिर्फ 50 बार बैलेंस चेक कर पाएंगे। अब आप मोबाइल नंबर से Link Bank अकाउंट्स को दिन में सिर्फ 25 बार चेक कर पाएंगे।
00:12Auto Pay Transaction की किस्त अब सिर्फ 3 समय स्लोट में प्रॉसेस होंगी। सुभ़ 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे और रात 9 बच कर 30 मिनिट के बाद। अब आप Fail Transaction का स्टेटस एक दिन में सिर्फ 3 बार चेक कर पाएंगे और हर चेक के बीच में 90 सेकंड का अंतर होगा।