00:00उत्तर प्रदेश के मिर्जापूर में पुलिस की दबन गई का मामला सामने आया है।
00:04यहां दुकान में चश्मा बनवाने गया पुलिस इंस्पेक्टर दुकानदार को बिना पैसा दिये चश्मा लेकर दुकान से चला गया।
00:10मामला शहर कोतवाली थानक शेत्र के रमई पट्टी स्थित प्रसिद चश्मे की दुकान चश्मा पुआइंट का है।
00:16जानकारी के अनुसार यहां 25 जुलाई 2025 शाम को कट्रा कोतवाली में तैनात एक इंस्पेक्टर चश्मा की मरम्मत कराने पहुँचे थे।
00:24चश्मा पुआइंट के मालिक डॉक्टर अजीत सिंग के अनुसार इंस्पेक्टर सहब को पहले ही ग्लास की कीमत बताई गई थी। लेकिन ग्लास लगवाने के बाद वे पैसा देने में आनाकानी करने लगे। इसके बाद दुकान से बिना पैसा दिये जबरन चश्मा ले