गृह मंत्रालय...रक्षा मंत्रालय और उन तमाम मंत्रालयों का पता बदल गया है...जो नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक (North-South Block) से चलाए जाते हैं...ब्रिटिशकाल से ही इन दोनों बिल्डिंगों में केंद्रीय सरकारी कामों का किया जाता रहा है...लेकिन अब ये इतिहास होने वाला है...क्योंकि इन मंत्रालयों को इंडिया गेट के पास कर्तव्य पथ पर तैयार एक नये भवन सीसीएस-3 में ट्रांसफर किया जा रहा है...ये कार्य मोदी सरकार की तरफ से दिल्ली के हृदय स्थल को नया रूप देने की सेंट्रल विस्टा योजना का हिस्सा है...जिसको मूर्त रूप देना शुरू किया जा चुका है...इसी खबर पर वनइंडिया के संवादाता ने कुलदीप द्विवेदी ने अपनी EXCLUSIVE रिपोर्ट में पूरी जानकारी दी है.
((The address of the Home Ministry, Defence Ministry and all those ministries which are run from North Block and South Block has changed... Central government work has been done in these two buildings since the British period... But now this is going to be history... because these ministries are being transferred to a new building CCS-3 built on Kartavya Path near India Gate... This work is a part of the Central Vista plan of the Modi government to give a new look to the heart of Delhi... Which has already started being given a concrete shape... On this news, OneIndia correspondent Kuldeep Dwivedi has given complete information in his EXCLUSIVE report.))
00:00केंद्रिय मंत्रालियों की सरकारी फाइलों का बदला एड्रेस
00:05नौर्थ साउथ प्लॉक अब पुराना पता
00:14वन इंडिया की एक्स्क्लूसिव ग्राउंड रिपूर्ट
00:25ग्री मंत्राले, रक्षा मंत्राले और उन तमाम मंत्रालियों का पता बदल गया जो नौर्थ ब्लॉक और साउथ प्लॉक से चलाए जाते हैं
00:34ब्रेटिश काल से ही इन दोनों बिल्डिंगों में केंद्रिया सरकारी कामों को किया जाता रहा लेकिन अब ये इतिहास होने वाला है
00:42क्योंकि इन मंत्रालियों को इंडिया गेट के पास कर्तव या पत पर तैयार एक नए भवन CCS 3 में प्रांसफर किया जा रहा है
00:51ये कार्या मोधी सरकार की तरफ से दिल्ली के हिर्दैस थल को नया रूप देने की सेंट्रल विस्टर यूचना का हिस्सा है जिसको मूर्थ रूप देना शुरू किया जा चुका है
01:02इस खबर पर वन इंडिया के समवाद दाता उल्दीब दुवेदी ने अपने एक्स्क्लूजिव रिपोर्ट में पूरी जानकारी दी जरा सुनिये
01:11जी हाँ आपको भी नहीं पता कि नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक में क्या होता है और ये क्यों कहे जाते हैं और इनका इतिहास क्या है
01:19कि अभी नौर्थ ब्लॉक से होम मिनिस्ट्री चल रही थी
01:33इसके अलावा विट मंतरालै और रच्शा मंतरालै भी नौर्थ ब्लॉक से चल रहे थी
01:38और कुछ offices साउथ ब्लॉक से चल रहे थे ये हिसा लुटियंस दिल्ली का ही है यानि राष्टपती भावन के बगल का जो एक्स्टेंशन हुआ था 1921 में उसी का एक्स्टेंशन था जिसमें ये बड़े बड़े विभाग देश के चल रहे थे लेकिन अब इन तमाम विभागो
02:08चल ली आपको पूरी तरीके से कॉमन सेन्टरल सेकरेट्रेट में मिलेगा जहां पर तमाम अन ओफिसेज भी हैं और इन ओफिसेज में जितनी भी फाईलें अब होंगी वो आपस में
02:20यानि अगर कोई ग्रिव विभाग की फाइल है और उसे वित विभाग में जाना है पास होने के लिए तो उसको कम समय में वहाँ तक पहुंचाय जा सकेगा
02:30और अब जो लाल फीता साही वाली बात कही जाती थी जो देर सवेर वाली बात कही जाती थी अब उसमें कम ही आएगी अगर इन दोनों बिल्डिंगों की बात करें तो ये लुटियंस दिली का ही हिस्सा था और इसे 1921 में इसका इनॉगरेशन हुआ था और उसके बाद इन में
03:00रहेगा तो देश का इतियास यानि अब इन दोनों बिल्लिंगों को म्यूजियम में बदला जाएगा जिसका यूगे यूगिन भारत नाम दिया गया है जो की आने वाले समय में करीब 20 से 25 हयार कम से कम करा करतियां और तमाम वो क्राफ्ट का सामान इन में रहेगा जिनको भार
03:30ब्लॉक है और अब इन दोनों से सिफ्टिंग शुरू हो गई है यानि CCS में सामान सिफ्ट हो रहा है और वहीं अब सारे अधिकारी कुछ दिनों में मिला करेंगे
03:42कैमरा परसन बंटी के साथ कुल्दीवेदी वन इंडिया हिंदी