बिहार विधानसभा में पहले जुबानी जंग फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने एक-दूसरे पर हाथ उठाते दिखे... हालांकि, मार्शलों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया. जिसके कारण किसी को चोट नहीं आई... बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक और मुख्य सचेतक जनक सिंह की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर की गई टिप्पणी के बाद स्थिति बिगड गई.. जनक सिंह की विवादित टिप्प्णी पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा, “जोर से मत बोलिए, पतलून गीली हो जाएगी.” और इसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव के बीच तगडी बहस शुरू हो गई और तभी RJD और BJP विधायकों के बीच हाथापाई हो गई... इस दौरान बवाल को रोकने के लिए मार्शल्स को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा..नतीजतन विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.. लेकिन इसके बाद भी विधायकों के बीच तनातनी जारी रही...और तभी अचान उस समय सदन के भीतर एक दूसरे पर हल्लाबोल की स्थिति हो गई जब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा 'अपराधी और लुटेरे का बेटा क्या बोलेगा? #therajneeti #praveensahnishow #biharelection2025 #tejpratapyadav #biharpolitics #nitishkumar #biharvidhansabhalive #electioncommissionofindia #tejashwiyadav #samratchaudhary #biharvidhansabha