00:00रीशा पंत फ्रैक्चर के बावजूद बैटिंग करने उतरे तो उन्होंने पूर्व क्रिकेटर अनिल कुम्बले की याद दिला दे
00:05मैंचेस्टर टेस्ट में पंत ने जो जज़बा दिखाया उसकी खूब चर्चा हो रही है
00:08एक बार पूर्व कप्तान अनिल कुम्बले टूटे जबडे के साथ मैदान पर गेंदबाजी करने उतर गए थे
00:12सन 2002 में वेस्टेंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में कुम्बले को बैटिंग के दोरान तेज गेंदबाज मर्वन डिलन की गेंद लग गई थी
00:18और उनका जबड़ा फ्रैक्चर हो गया था और खून बहने लगा था लेकिन कुम्बले ने खून बहने के बावजूद भारत की पहली पारी में 20 मिनट तक और बल्ले बाजी की
00:25वहीं वेस्ट एंडीज की पहली पारी में तूटे जबड़े के साथ अनिल कुम्बले ने लगातार 14 होवर डाले उस मुकाबले में कुम्बले मोह पर पट्टी बांध कर गेंद बाजी करने उत्रे थे और कुम्बले ने ब्रायन लारा का विकेट भी लिया था और वो मुक