00:00उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के थाना लिंक रोट क्षेत्र स्थित ब्रिज विहार कॉलोनी में उस वक्त हणकंप मच गया जब दिन दहारे दो हतियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलस की दुकान में धावा बोलते हुए बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दि
00:30की ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे हैं जूल्वी शॉप पर मौझूद कर्मचारी के साथ मारपीट कर और हथियारों के बल पर भयवीत कर घटना को अंजाम दिया गया है घटना के बाद स्थानिये पुलिस मौके पर पहुँची है और घटना की जाच में जुटी है
00:42CCTV फुटेज की मदद से भी बदमाशों की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं वहीं गाजियाबाद के पुलिस कमिशनर जे रविंदर गोर भी घटना स्थल पर पहुँचे हैं और घटना की जानकारी ली है
00:53पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुट गई है और दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफतार कर लिया जाएगा