Raipur Court: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को एक बार फिर शराब घोटाले को लेकर सियासी हलचल देखने को मिली। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल रायपुर स्थित अदालत पहुंचे, जहां उनके बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शराब घोटाले मामले में पेश किया गया। चैतन्य बघेल की ईडी हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद उसे कोर्ट में लाया गया था।