Itchy Scalp In Rainy Season: मानसून में बाल झड़ना और स्कैल्प की खुजली आम समस्याएं हैं। नमी के कारण स्कैल्प पर डैंड्रफ, इंफेक्शन और खुजली जैसी दिक्कतें बढ़ जाती हैं। इस मौसम में सही हेयर वॉश रूटीन, नीम के तेल से मसाज और नैचुरल हेयर मास्क जैसे उपाय अपनाकर आप बालों को टूटने और झड़ने से बचा सकते हैं। एलोवेरा जेल से स्कैल्प को ठंडक और राहत मिलती है। जानें मानसून में बालों की देखभाल के आसान टिप्स और स्कैल्प इंफेक्शन से बचाव के घरेलू उपाय।
00:00मौनसून के दिनों में हेर फॉल के समस्या काफी बढ़ जाती है इसका कारण यह है कि इन दिनों हवा में नमी बढ़ जाती है अब ऐसे में बाल आसानी से फ्रीजी हो जाते हैं और फ्रीजी बालों पर कुंगी करने के दौरान वे काफी ज़्यादा तूटने लगते हैं अब
00:30मौनसून के दिनों में बालों के हाईजीन का ध्यान रखा जाना बहुत ज़रूरी है अगर आप प्रॉपर तरीके से बालों की केर नहीं करते हैं तो इसकी वजों से डस्ट और गंदगी सीधे स्कैल्प पर चिपकती है
00:53स्कैल्प से सीबम प्रेड्यूस होता है जो गंदगी के साथ मिलकर आपके स्कैल्प को और ज्यादा हानी पहुँचाती है अब इस स्थिती में स्कैल्प पर दाने हो सकते हैं जिनमें खुजली बनी रहती है
01:04मौनसून के दिनों में बालों को स्पेशल केर की ज़रुवत पड़ती है वहीं स्कैल्प में गंदगी के कारण इरिटेशन आदी समस्या भी हो जाती है वहीं अगर आप अपने स्कैल्प पर ऐलोवेरा ज्यल लगाते हैं तो इससे बालों में यूचिंग की समस्या को दूर
01:34तेल को आप हेर वाश करने से करीब दो से तीन घंटे पहले लगतार छोड़ दें इसके बाद शैंपू से हेर वाश कर लें इसी के साथ आप हेर मास्क का यूज कर सकते हैं तो दोस्तों अगर मौनसून के कारण स्कैल्प से जूर समस्या बढ़ गई हैं अक्सर खुजली ब