आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में आयोजित नगर निगम बोर्ड की बैठक में जोरदार हंगामा हुआ। नई कार्यकारिणी का चुनाव कराने की घोषणा के बाद पूरा सभागार नारो की ध्वनि मे तब्दील हो गया। सत्ता पक्ष व विपक्ष के पार्षद नारों के माध्यम से एक दूसरे का विरोध करने लगे। विरोध कर रहे सपा के पार्षदों ने भाजपा के पार्षदों के अपने साथ होने व मामले को लेकर सोमवार को मण्डलायुक्त को ज्ञापन देने की बात कही है।