बस्सी @ पत्रिका. शहर के नसिया रोड िस्थत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास भवन में बरसात से छात्रावास की दीवारों में कई जगह दरारें आ गई और शौचालय धंस गया। तीन दिन पहले शौचालय की दीवार में नाग - नागिन का जोड़ा भी निकला आया था। छात्रावास की दीवारों में दरारें आने एवं शौचालय धंसने के बाद शुक्रवार रात को छात्रावास में निवास करने वाली 95 बालिकाएं पूरी रात जाग कर निकाली।