00:00नितेश तिवारी के डाइरेक्शन में बन रही फिल्म रामायनम को लेकर पहले कहा गया था कि फिल्म का बजट करीब 1600 करोड रुपए है लेकिन अब खबर है कि ये फिल्म 4000 करोड रुपए के बजट में बनेगी यानि ये अब तक की सबसे महंगी भारतिये फिल्म होगी
00:13फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर तयार किया जा रहा है और मेकर्स इसमें दुनिया के सबसे अच्छे VFX और Special Effects दिखाने की तयारी कर रहे हैं
00:21जानकारी के मुताबिक रामायनम में AI डबिंग तकनीक का इस्तिमाल होगा इससे दर्शक फिल्म को अपनी भार्षा में देख सकेंगे ये भारत की पहली फिल्म होगी जिसमें AI तकनीक का इस्तिमाल किया जा रहा है
00:31फिल्म में रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता, यश रावन, रविदुबे लक्ष्मन और सनी देओल हनुमान के रोल में नजर आएंगे
00:38रामायनम के दो पार्ट बनेंगे पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 में रिलीज होगा