'उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर' ('Udaipur Files: Kanhaiya Lal Tailor Murder) फिल्म की रिलीज़ पर रोक के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Cour) सहमत हो गया है। इस पर एडवोकेट पुलकित अग्रवाल (Advocate Pulkit Agarwal) ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने दलील दी है कि हाईकोर्ट (Delhi High Court) के आदेश को जिसमें फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी गई है, उसे रद्द किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से इस फिल्म की रिलीज़ की इजाजत देने की प्रार्थना की है। एडवोकेट पुलकित अग्रवाल (Advocate Pulkit Agarwal)ने कहा कि फिलहाल हमने फाइलिंग की है, सीनियर एडवोकेट गौरव भाटिया (Senior Advocate Gaurav Bhatia) ने प्रोड्यूसर की तरफ से ये मैटर रखा। इस पर अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि 2 - 3 दिन में ये मामला कोर्ट में सूचीबद्ध (List) हो जाएगा। जब ये मामला सूचीबद्ध (List) होगा तभी इसी के आधार पर डिटेल आर्ग्यूमेंट होंगे। तभी पता चलेगा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का इस मामले पर क्या फैसला होता है।
Nimisha Priya की फांसी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, 'अगर ऐसा हुआ तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा' :: https://hindi.oneindia.com/news/india/nimisha-priya-death-penalty-supreme-court-says-if-this-happens-it-will-be-very-unfortunate-hindi-1339105.html?ref=DMDesc
"बंगाल में बहुत सारे फर्जी मतदाता यहां पर हो SIR", बिहार वोटर लिस्ट संशोधन पर SC के फैसले के बाद उठी ये मांग :: https://hindi.oneindia.com/news/india/bjp-said-lot-of-fake-voters-in-bengal-sir-demand-after-sc-decision-on-bihar-voter-list-revision-1336657.html?ref=DMDesc
Bihar Voter List Row: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर रोक नहीं, आधार, वोटर कार्ड शामिल हों :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/bihar-voter-list-row-case-sc-hearing-live-challenging-electoral-rolls-revision-ec-presents-in-hindi-1336079.html?ref=DMDesc