Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • today
सवाईमाधोपुर. जिले के कुश्तला क्षेत्र से होकर डंडे के बल पर घेरकर ला रहे बेसहारा गोवंश को लेकर शुक्रवार देर रात शहर के रामद्वारा क्षेत्र में रोकने पर गौ रक्षकों का ग्रामीणों से विवाद हो गया। इस क्षेत्र में तनाव का माहौल हो गया। हालांकि कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला शांत कराया और ग्रामीणों को थाने लेकर आई। पुलिस के अनुसार ये ग्रामीण टोंक जिले के उनियारा से थे। वे खेतों में नुकसान पहुंचाने के चलते गोवंश को श्योपुर के जंगल की ओर छोड़ने जा रहे थे।

------
इस तरह तूल पकड़ा मामला

गौ रक्षकों के अनुसार उन्होंने कुश्तला हाईवे के पास बेसहारा गोवंश को देखा। इस दौरान कुछ बाइक सवार डंडे से इन्हें घेरकर चल रहे थे। कुछ ग्रामीण पैदल भी चल रहे थे। ताकि गोवंश इधर-उधर नहीं भागे। वे इन्हें अलीगढ़, देवली, खोड्या के आसपास से ला रहे थे। गौ रक्षकों ने इन्हें देखा तो पहले पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। पुलिस के इन्हें नहीं रोकने पर गौ रक्षकों ने इन्हें शहर में रामद्वारा के पास देर रात रोक लिया। इससे ग्रामीणों और गौ रक्षकों में विवाद हो गया। मामला तूल पकड़ा तो मारपीट तक पहुंच गया। बाद में सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और बीच बचाव कर ग्रामीणों को थाने में बैठाया। यहां ग्रामीणों से जानकारी कर गांव में सरपंच और उनियारा क्षेत्र के विधायक से बातचीत की तो सामने आया कि खेतों में नुकसान पहुंचाने के चलते ये ग्रामीण इन्हें उनियारा क्षेत्र से श्योपुर के जंगल की ओर छोड़ने ले जा रहे थे, ताकि गोवंश उनकी फसल को नुकसान नहीं पहुंचाए। जानकारी के बाद पुलिस ने इन ग्रामीणों को छोड़ दिया।
------

गौ रक्षकों ने गायों को शहर में छोड़ने का लगाया आरोप
गौ रक्षक टीम की ओर से ग्रामीणों पर गायों को सवाईमाधोपुर क्षेत्र में छोड़ने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि ये ग्रामीण अपने क्षेत्र से गोवंश को जिले की सीमा में लाकर छोड़ देते हैं। जबकि सरकार की ओर से बेसहारा गोवंश को गोशालाओं में छोड़ने के निर्देश हैं। गौ रक्षकों ने आरोप लगाया कि वर्तमान में प्रशासनिक उदासीनता के चलते गोचर भूमि पर लोगों के कब्जे हो गए हैं और गोवंश दर-दर भटक रहा है।

-------
इनका कहना है...

टोंक जिले के उनियारा क्षेत्र के कुछ ग्रामीण रात साढ़े आठ बजे बेसहारा गोवंश को श्योपुर के जंगलों में छोड़ने जा रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और विवाद करने लगे। ग्रामीणों के बारे में इनके क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से बात की तो पता चला कि ये जानवर उनके खेतों में नुकसान पहुंचा रहे थे। इसलिए छोड़ने जा रहे थे। इसके बाद इन्हें छोड़ दिया गया। इस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
हरलाल सिंह, थानाधिकारी, कोतवाली सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Transcript
00:00Oh

Recommended