मुंबई : राजकुमार राव की एक्शन पैक्ड फिल्म मालिक आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है I फिल्म में राजकुमार राव एक नए अवतार में नजर आए हैं और इस फिल्म को पुलकित ने डायरेक्ट किया है I फिल्म में राजकुमार को गैंगस्टर के तौर पर दिखाया गया है, हालांकि लोगों को उनका यह अवतार कुछ खास लुभा नहीं पाया है I वहीं ‘मालिक’ में मानुषी छिल्लर की एक्टिंग भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई है I तो चलिये लोगों से ही सुनते हैं की उन्होंने ‘मालिक’ को कितनी रेटिंग दी है I