00:00पश्चिम बंगाल के हुगली से हत्या का डरा देने वाला मामला सामने आया है।
00:04यहां एक महिला ने अपने पती के साथ हैवानियत की सारी हदे पार करते हुए प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या ही कर दी.
00:10सबसे पहले उसने अपने पती को खुद शराब के अड़े में बैठा कर उसे शराब पिलाई और फिर नशे की हालत में अपने प्रेमी से उसकी गला घोट कर हत्या करवा दी
00:18जब इस बरबर कांट की भनक उसके नाबालिक बेटी को मिली तो बाकाइदा आरोपी पत्नी ने उसे मूँ बंद करने की हिदायत देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली
00:27पती के मौत के बाद पत्नी मौज मस्ती से अपना नियमित जीवन यापन कर रही थी
00:31साथ ही साथ किसी को उसे पर शक ना हो इसलिए वो पती के लापता होने का नातक करती रही
00:36यहाँ तक कि पुलिस वालों का ध्यान भटकने के लिए वो रोजाना थाने जाकर अपने पती के बारे में पूछताच करती रही
00:43मामला तब खुला जब हुगली के गोगाट के राजग्राम के जंगलों से पुलिस ने एक व्यक्ती का सड़ा गला शव बरामद किया
00:49इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया और जब पत्नी मीता से गहन पूछताच करनी शुरू कर दी तो इस हत्याकान के रहस्य से परद दर परद परदा उठता गया
00:59पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त पत्नी मीता दास और उसके प्रेमी तापस दास को गिरफतार करके जेल के सलाकों के पीछे भेज दिया है