00:00एलन मस्क ने नई पार्टी तो बना ली लेकिन क्या ये पार्टी चल पाएगी ये सवाल इसलिए क्योंकि अमेरिका में साल 1992 में अरब पती बिजनसमेन हेनरी रॉस पेरोट ने अपनी पार्टी बनाई थी और राष्ट्रपती चुनाव लड़ा था
00:10खूब वोट भी बटो रहे थे लेकिन अमेरिका का पॉलिटिकल सिस्टम ऐसा है कि वो अपने इस वोट प्रतिशत को भुना नहीं पाए क्योंकि वो किसी भी राज्ज में वोट के मामले में पहले नमबर पर नहीं आये और उन्हें कोई इलेक्टोरल कॉलेज वोट नहीं मिल