Amarnath Yatra 2025 : बालटाल (Baltal)और पहलगाम ( Pahalgam) बेस कैंपों से पहला जत्था आज सुबह तड़के गुफा की ओर रवाना हुआ. भक्ति के रंग में रंगे श्रद्धालुओं के जयघोष- 'हर हर महादेव' और 'बम बम भोले' से पहाड़ियां गूंज उठीं. जम्मू बेस कैंप से भी तीर्थयात्रियों का एक और दल सुरक्षा व्यवस्था के बीच पवित्र यात्रा के लिए रवाना हुआ. गुफा परिसर का आध्यात्मिक वातावरण भक्ति और श्रद्धा से सराबोर रहा...इस दौरान भक्तों ने इस साल बाबा बर्फानी ( Baba Barfani) के पहले दर्शन किए...और पहली आरती में शामिल होकर श्रद्धालु इस पवित्र तीर्थ यात्रा के औपचारिक शुरुआत का हिस्सा बने.