00:00बुधवार को शेफाली जरीवाला की याद में प्रेयर मीट रखी गई, जहां उनका परिवार और करीबी दोस्त नम आंखों से उन्हें याद करते नजर आए.
00:07एक वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमें शेफाली के पिता सतीश जरीवाला फूट फूट कर रोते दिखे, उनके आंसू जैसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, उनके पास बैठे दामाद पराग त्यागी उन्हें संभालते नजर आए, पत्नी को खोकर पराग भी दर्द में