जयपुर। मानसून की दस्तक के साथ ही राजधानी जयपुर में पर्यटकों की बहार आ गई है। गुलाबी शहर के पर्यटन स्थल को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं परकोटे के बाजार भी पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहे हैं। पर्यटन स्थलों में शुमार नाहरगढ़ में 29 जून को 6,103 पर्यटक पहुंचे, जो इस मानसून सीजन की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। आंकड़े बताते हैं कि मानसून के हर झोंके के साथ यहां आने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। 29 मई को 1630, 31 मई को 2028, 1 जून को 3000 और 3 जून को बारिश के चलते 4025 पर्यटक पहुंचे थे। स्थानीय सुपरवाइज़र मनीष माथुर के अनुसार, मौसम का हर बदलाव पर्यटकों की संख्या पर असर डाल रहा है और पिछले सप्ताहांत में यह प्रभाव चरम पर देखने को मिला।