00:00फिल्म ठग्स ओफ हिंदोस्तान में फातिमा सनाशेख की मौजूदगी पर उठे सवालों पर अब आमिर खान ने सफाई दी है।
00:06माना जा रहा था कि अपने अफेयर के चलते ही आमिर ने फातिमा को ठग्स ओफ हिंदोस्तान दी है।
00:11अब आमिर ने एक बातचीत में खुलासा किया कि फातिमा को फिल्म में इसलिए लिया गया क्योंकि दीपिका, आलिया और श्रद्धा ने रोल ठुकरा दिया था।
00:18मेकर्स का मानना था कि दर्शकों ने आमिर और फातिमा को दंगल में बाप बेटी के रूप में देखा है। ऐसे में रोमांटिक एंगल दिखाना ठीक नहीं होगा।
00:25इस पर आमिर ने कहा, मैं इन सब में विश्वास नहीं करता, मैं असल में थोड़े ही उसका बाप हूँ और ना असल में मैं उसका बॉइफ्रेंड हूँ। हम लोग एक्टिंग कर रहे हैं। बता दें, फिल्म ठग्स ओफ हिंदुस्तान बुरी तरह बॉक्स ओफिस पर फ्