00:00इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक जुलाई को जस्प्रीद बुमराह के केवल तीन टेस्ट खेलने के सवालों पर बात करते हुए कहा कि ये भारत की समस्या है वे खुद इसका समाधान निकालेंगे।
00:09स्टोक्स ने आगे कहा कि मैं इंग्लैंड का कप्तान हूँ और हम इंग्लैंड की टीम पर ध्यान दे रहे हैं।
00:13स्टोक्स ने भारतिय टीम को लेकर कहा कि इंडियन टेस्ट टीम जोश से भरी है और मुझे भरोसा है कि वो दूसरे टेस्ट में कड़ी टक कर देंगे।
00:20आपको बता दें कि एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के पहले टेस्ट में जस्प्रीत बुमराहा सबसे असरदार गेंदबाज साबित हुए थे
00:26जबकि प्रसिद्ध क्रिशन, मुहम्मद सिराज और शारदुल ठाकुर जैसे अन्य गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाये थे