00:00हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने के बाद भयानक तबाही हुई है। करीब 800 करोड रुपे का नुकसान का अनुमान है। मंडी के करसोग और धर्मपुर में बादल फटने के बाद चार लोगों की मौत हो गई है। और 16 लोग लापता हैं। वहीं 117 लोगों को ब
00:30काल लिया गया। लेकिन अभी भी कई लोग लापता बताय जा रहे हैं। धर्मपुर में बादल फटा तो 6 घर सैलाब में समा गए, वहीं 8 घोशाला भी तबाह हो गए। मौनसूनी आफत में हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला एपी सेंटर बना हुआ है, ब्यास नदी भी